Darood Sharif

 

Darood Sharif

Darood Sharif/दरूद शरीफ़ 

प्यारे नबी मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया"जो मुझ पर एक मर्तबा दरूद भेजता है, उस पर अल्लाह और उसके फरिश्ते सत्तर रहमते भेजते है।
नबी ने फरमाया जो ज्यादा से ज्यादा दरूद भेजता है,अल्लाह रब्बुल आलामीन उसे सभी रंज और गम से दूर करता है।

सबसे अफजल दरूद शरीफ़
वैसे तो दरूद शरीफ़ गिनती में बेशुमार है, लेकिन सबसे अफजल दरूदे इब्राहिम जो नमाज में पढ़ी जाती है उसे मना जाता है।आज हम दरूदे इब्राहिम को सभी जबानो में आपके सामने पेश कर रहे है।आप हजरात जिस जबान में चाहे इसको याद कर सकते है।

Darood Sharif/दरूद इब्राहिम हिंदी मे 

Darood Sharif

तर्जुमा(अर्थ)

ऐ अल्लाह हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर और उनकी आल (परिवार) पर खास रहमत फरमा,जैसे तूने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम पर और उनकी आल पर रहमत की, तू बड़ी तारीफ वाला बुजुर्गी वाला है।
ऐ अल्लाह हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर और उनकी आल पर बरकते नाजिल फरमा जैसे तूने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम पर और उनकी आल पर बरकते नाजिल की, तू बड़ी तारीफों वाला और बुजुर्गी वाला है

Darood Sharif/दरूद इब्राहिम अरबी में

Darood Sharif

اللَّٰهُمَّ صَلِّ عَلىٰ مُحَمَّدٍ وَعَلىٰ آلِ مُحَمَّدٍ كَمَا صَلَّيْتَ عَلىٰ إِبْرَاهِيمَ وَعَلىٰ آلِ إِبْرَاهِيمَ إِنَّكَ حَمِيدٌ مَجِيدٌاللَّٰهُمَّ بَارِكْ عَلَىٰ مُحَمَّدٍ وَعَلىٰ آلِ مُحَمَّدٍ كَمَا بَارَكْتَعَلىٰ إِبْرَاهِيمَ وَعَلىٰ آلِ إِبْرَاهِيمَ إِنَّكَ حَمِيدٌ مَجِيدٌ

Darood Sharif/दरूद इब्राहिम इंग्लिश में

Darood Sharif


Allahumma Salle ‘Alaa Muhammadiv Wa’Alaa Aali Muhammadin Kamaa Sallaeta ‘Alaa Ibraaheema Wa’Alaa Aaali Ibraaheema Innaka Hameedum Majeed. Allahumma Baarik ‘Alaa Muhammadiv Wa’Alaa Aali Muhammadin Kamaa Baarakta ‘Alaa Ibraaheema Wa’Alaa Aaali Ibraaheema Innaka Hameedum Majeed.

Darood Sharif Meaning in english:

O Allah send peace on Prophet Muhammad and to the family of Prophet Muhammad as you sent peace on Prophet Ibrahim and the family of Prophet Ibrahim  Indeed, you are praiseworthy and glorious. O Allah, bless the Prophet Muhammad and the family of Prophet Muhammad (Peace Be Upon Him) as you blessed Prophet Ibrahim and the family of Prophet Ibrahim  Indeed, you are praiseworthy and glorious.

Darood Sharif/दुरूद इब्राहिम के फायदे

हर मुसलमान को मालूम होना चाहिए,की दुरूदे इब्राहिम के कितने ज़्यादा फायदे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे दरूद शरीफ के फायदे जिसे आपने कभी न कभी हदीस या किसी इस्लाम के जानने वाले के मुँह से सुना होगा।

  1. अगर हम दरूद शरीफ इन हिंदी, इंग्लिश या अरबी में से किसी भी जबान में कसरत से पढ़ेंगे तो हमे दुनिया और आख़िरत दोनों जगहों में कामयाबी मिलेगी।
  2. प्यारे नबी मुहम्मद साहब ने फ़रमाया जो शख्श कसरत से मेरे लिए दरूद शरीफ पढ़ेगा वो क़यामत के दिन मेरा दीदार करेगा।
  3. जो शख्श एक दिन में 313 मर्तबा दरूद पढ़ेगा उसके दोनों आँखों के बीच में ये लिख दिया जायेगा की वो जहन्नुम की आग से बरी हो गया है।
  4. उसकी मौत तक नहीं आएगी जब तक की वो अच्छे आमाल करके जन्नत में अपना घर न बनाले।
  5. अल्लाह पाक के गुस्से से वो महरूम रहेगा।
  6. एक बार दरूद शरीफ पढ़ने से 10 नेकिया मिलेंगी और 10 गुनाहो की माफ़ी होगी।
  7. उसका घर हमेशा खुशियों से रोशन रहेगा।
  8. लोगो के दिलो में उसके लिए मोहब्बत बढ़ेगी।
  9. दरूदे इब्राहिम कसरत से पढ़ने से उसकी ग़ीबत कम होगी।
  10. दरूद शरीफ अल्लाहुम्मा सल्ले अला पढ़ने से उसकी उम्र अच्छे कामो में गुज़रेगी।
  11. दरूद शरीफ पढ़ने से अल्लाह और उसका जिक्र जारी रहेगा।
  12. दरूद शरीफ पढ़ने से बीमारियों से रहत मिलेगी।
  13. हज या उमराह पर जायेगा तो कुबुलियत का दर्ज़ा मिलेगा।
  14. दरुद ए इब्राहिम को पढ़ने से भूली हुयी चीज़ याद आएगी।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Azan Ke Baad Ki Dua