Darood Sharif
.jpeg)
Darood Sharif/दरूद शरीफ़ प्यारे नबी मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया"जो मुझ पर एक मर्तबा दरूद भेजता है, उस पर अल्लाह और उसके फरिश्ते सत्तर रहमते भेजते है। नबी ने फरमाया जो ज्यादा से ज्यादा दरूद भेजता है,अल्लाह रब्बुल आलामीन उसे सभी रंज और गम से दूर करता है। सबसे अफजल दरूद शरीफ़ वैसे तो दरूद शरीफ़ गिनती में बेशुमार है, लेकिन सबसे अफजल दरूदे इब्राहिम जो नमाज में पढ़ी जाती है उसे मना जाता है।आज हम दरूदे इब्राहिम को सभी जबानो में आपके सामने पेश कर रहे है।आप हजरात जिस जबान में चाहे इसको याद कर सकते है। Darood Sharif/दरूद इब्राहिम हिंदी मे तर्जुमा(अर्थ) ऐ अल्लाह हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर और उनकी आल (परिवार) पर खास रहमत फरमा,जैसे तूने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम पर और उनकी आल पर रहमत की, तू बड़ी तारीफ वाला बुजुर्गी वाला है। ऐ अल्लाह हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर और उनकी आल पर बरकते नाजिल फरमा जैसे तूने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम पर और उनकी आल पर बरकते नाजिल की, तू बड़ी तारीफों वाला और बुजुर्गी वाला है । Darood Sharif/दरूद इब्राहिम अरबी में...